उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया शंकराचार्य का पादुका पूजन
मुंबई। परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का 56वां जन्मदिवस बोरीवली स्थित कोरा केंद्र मैदान पर धूमधाम से मनाया गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराज श्री का पादुका पूजन किया और उन्हें गाय की प्रतिमा प्रदान की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण और सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने मनभावन भजनों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में विधायक प्रकाश सुर्वे, विधायक संजय उपाध्याय सहित देशभर से पधारे साधु संत व वशिष्ट हस्तियां उपस्थिति रहीं।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सभी को आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि गौ माता ही भारत की सत्य सनातन संस्कृति की रक्षा करेगी। इसलिए हम सभी को मिलकर गौमाता की रक्षा करनी है। अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य ने गौमाता को राजमाता का दर्जा देकर इतिहास रच दिया है। अब पूरे भारत में इतिहास रचना है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देश में गौमाता ही सनातन संस्कृति की रक्षा कर सकती है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए अभियान चला रहे हैं, उनके साथ पूरा महाराष्ट्र खड़ा है।
इस अवसर पर राजकुमार जाजू और अभिषेक जाजू ने सपरिवार महाराज श्री को सोने का मुकुट पहनाया व अन्य आभूषण पहनाए। इससे पहले एम.एल. सोनी परिवार ने कन्या पूजन किया। जयकांत शुक्ला, अशोक साहू, अभिषेक जाजू आदि तुलादान किया।
महाराज श्री के मीडिया प्रभारी योगीराज सरकार और चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी इन दिनों बोरीवली पश्चिम में कोराकेंद्र मैदान पर चातुर्मास्य महामहोत्सव को सानिध्य प्रदान कर रहे हैं। उनके वर्धंती महोत्सव पर सुबह से ही उत्सव की धूम रही। कन्या पूजन जरूरतमंदों को छतरियों का वितरण, गायों को चारा खिलाने के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।