ठाणा, 20 जुलाई 2025:
ठाणा माहेश्वरी मंडल द्वारा आयोजित समाज पिकनिक 2025 ने समाज की एकजुटता, उमंग,उत्साह और संगठन क्षमता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। समाज के 500 से अधिक भाई-बहनों और बच्चों ने इस रंगारंग आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धाभाव से ओतप्रोत शिव महिम्न स्तोत्र पाठ और आरती के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात सभी ने वेव पूल और वॉटर स्लाइड्स में मस्ती के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन, गोला, कॉटन कैंडी, शकरकंदी, भुट्टा और चाय-कॉफी का भरपूर आनंद लिया।
युवती समिति द्वारा आयोजित संगीतमय अंताक्षरी पर तो सभी सदस्यों के पैर थिरकने लगे और युवा समिति की रोमांचक हाउसफुल हाउसी, जिसने सभी को जोड़कर रखा और कार्यक्रम को मनोरंजन से भर दिया।
इस सफल आयोजन के मुख्य संयोजक मनोज दुढ़ाणी रहे, जिनका बहुमूल्य साथ निभाया महावीर बियानी,ललित सोमाणी,ओमप्रकाश सोमाणी,राजू तापड़िया, और परमेश्वर तापड़िया,मुकेश करवा,श्याम भुतड़ा,पवन सोमाणी,रंजन झंवर,मनोज राठी ने। इनके साथ-साथ महिला समिति, युवती समिति और युवा समिति का भी आयोजन प्रबंधन में सक्रिय और सराहनीय योगदान रहा — जिसके लिए मंडल ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस पिकनिक को बेहद सुलभ मूल्य पर समाजबंधुओं को उपलब्ध कराने हेतु जिन समाजसेवियों ने उदार आर्थिक सहयोग प्रदान किया, उनका मंडल एवं समाज की ओर से विशेष रूप से आभार और सम्मान प्रकट किया गया। सहयोगी समाजबंधुओं में शामिल हैं:
सीए कमलेश साबू, सीए विनोद जाखोटिया,किरण सावर,जेठमल – मनोज दुढ़ाणी,पद्मचंद – महावीर बियानी,शिवरतन – ललित सोमाणी,सत्यनारायण बजाज,श्रीभगवान सोमाणी, लक्ष्मीकांत राठी, नारायण सिल्क हाउस,मुकेश करवा,अनिल कोठारी,गोविंद हरिदास राठी और ओमप्रकाश सोमाणी
आप सभी के निःस्वार्थ योगदान और समाज सेवा भावना ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारिणी सदस्य राजू तापड़िया ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर सभी समाजबंधु सुखद अनुभवों और सामूहिक स्मृतियों के साथ घर लौटे, और हर चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता की झलक स्पष्ट थी।